Uncategorized

Mata Tekri In Dewas: नवरात्रि पर माता के जयकारों से गूंजा मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा का दरबार, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

देवास।Mata Tekri In Dewas: देवास चैत्र नवरात्र को लेकर विश्व प्रसिद्ध माता टेकरी का दरबार सज कर तैयार हो गया है। अल सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है। ऐसे में टेकरी स्थित मां तुलजा और मां चामुंडा देवी के दर्शन के लिए देवास आने वाले दर्शनार्थियों का मालवांचल में प्रमुख केंद्र बन जाता है। लाखों संख्या में श्रद्धालु मां के दर पर मत्था टेकने आते हैं। बताया जाता है कि दो देवियों के वास से ही शहर का नाम देवास  हुआ है।

Jabalpur News: किसानों पर पड़ी मौसम की मार, बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल खराब, किसानों के माथे में दिखी चिंता की लकीरें 

दूर-दूर से आते हैं भक्त

चैत्र नवरात्र विशेष में बात करेंगे विश्वप्रसिद्ध देवास में पहाड़ वाली मां चामुंडा और मां तुलजा भवानी के दरबार की जहां नवरात्र के पहले दिन से दर्शन करने आने वालें श्रद्धालु का तांता लगता है। नवरात्र में मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा के दरबार में दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लग रहा है। जहां दूर-दूर से दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच रहे और माता के जय कारों के साथ माता का दरबार गूंज रहा है। मान्यताओं के अनुसार माता टेकरी पर स्थित मंदिर वर्षों प्राचीन है, जहां मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा विराजित है।

Read More: Maa Brahmacharini: नवरात्रि के दूसरे दिन शहर भर में की जा रही मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, सुबह से ही मंदिरों में लगा भक्तों का तांता 

मनोकामना होती है पूरी

मान्यता यह भी है कि माता अपने भक्तों को तीनों रूपों में दर्शन देती है। माता का यह मंदिर सिद्ध क्षेत्र है ,जहां पर कई वर्षों तक ऋषि मुनियों ने तपस्या भी की है। इसलिए तपो भूमि और टेकरी स्थित दो देवियों के वास से ही शहर को देवास कहा जाने लगा और आज विकसित देवास की पहचान भी है। माता के दर पर आने वाले हर भक्त की मनोकामना भी पूरी होती है और मन्नत पूरी होने पर भक्त नंगे पांव तो, कोई घुटनों के बल चलकर मां के दर पर पहुंचते है।

Read More: Amit Shah On Kumhari Bus Accident : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुम्हारी बस हादसे पर जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात 

Mata Tekri In Dewas: चैत्र नवरात्र के पर्व को लेकर प्रशासन द्वार माता टेकरी को आकर्षक विद्युत लाइटिंग से सजाया गया है वहीं यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गर्मी को ध्यान में रखकर पीने के पानी, टेंट और कारपेट की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यहां पर बैरीकैड्स लगाए गए हैं और पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button