Uncategorized

Liquor rate hike: शराबियों के भरोसे कांग्रेस! महंत बोले सभी शराब पीने वाले हमें देंगे वोट, वजह भी बताई

charandas mahant on Liquor rate hike: सक्ती। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को प्रदेश के शराबियों के वोट का भरोसा है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं ये बात खुद महंत ने कही है। सवाल ये है कि प्रदेश में शराब का मूल्य बढ़ने से क्या कांग्रेस शराबियों के भरोसे चुनाव जीतना चाहती है?

नेता प्रतिपक्ष डाक्टर चरण दास महंत एवं जांजगीर चांपा लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी ने सक्ती जिला कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने की बात कही है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरण दास मंहत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की राज्य में शराब का मूल्य बढ़ने से सभी शराब पीने वाले लोग नाराज होकर कांग्रेस को वोट करेंगे।

read more:  मंत्री टंकराम का ये गीत सुनकर गदगद हो उठेगा हर छत्तीसगढ़िया! देखें गायकी का निराला अंदाज 

charandas mahant on Liquor rate hike: उन्होंने मोदी को लेकर कहा कि वे देश नहीं बेचूगां कहते हैं, परंतु उसके द्वारा रेल, एयरपोर्ट सहित कोल माइंस बेचने का काम किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मोदी का रिमोट कंट्रोल हैं। दिल्ली से आने के बाद ही कोई निर्णय लेते हैं।

read more:  आमने-सामने हुए भूपेश बघेल और संतोष पाण्डेय, पूर्व सीएम का तंज, उनके “जाने” का समय था और मेरे “आने” का 

इस दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा हसदेव अरण्य क्षेत्र को बेचेंगे नहीं बोले थे। परंतु उन्होंने अडानी को देकर पूरे जंगल को उजाड़ने का काम कर रही है। जिससे आने वाले दिनों में किसानों को खेती करने में समस्या होगी जंगल ही नहीं रहेगा। तो जीवन कहां रहेगा। मोदी जो बोलते हैं वह करते नहीं। झूठ के पुलिंदा हैं। आज छत्तीसगढ़ में अगर किसानों को अधिक मूल्य में धान खरीदी हो रहा है, तो यह कांग्रेस की देन है, अन्य राज्यों में किसानों से इस दर पर धान नहीं लिया जा रहा है।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button