Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, इन जगहों पर छाएगा घनघोर अंधेरा, NASA ने दी ये चेतावनी…
Surya Grahan: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल यानी आज लगने वाला है। इसका असर मैक्सिको, उत्तरी अमेरिका और कनाडा में देखने को मिलेगा। वहीं साल के पहले सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखने के लिए लोगों में होड़ मची है। बता दें कि यह साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जिसको खग्रास सूर्य ग्रहण भी कहा जाता है। ‘पाथ ऑफ टोटैलिटी’ (ग्रहण मार्ग) में पड़ने वाले अमेरिका के कम से कम 12 राज्यों में इस दौरान करीब 4 मिनट तक दिन में अंधेरा छा जाएगा।
इन जगहों में हो जाएगा अंधेरा
जानकारों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस सूर्यग्रहण की अवधि लगभग 5 घंटे 25 मिनट की होगी। इसमें से तकरीबन साढ़े सात मिनट का समय ऐसा रहेगा जिस दौरान धरती पर अंधेरा छाया रहेगा। इस अद्भुत घटना को देखने के लिए आसपास के इलाकों से करीब 50 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए होटलों की मांग भी 12 गुना तक बढ़ गई है।
साल का पहला सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है जो उत्तरी अमेरिका में दिखाई देगा। यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। अमेरिका के कुछ शहरों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा जिस दौरान कुछ समय के लिए दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा जाएगा। लेकिन आपको बता दें कि साल का ये पहला सूर्य ग्रहण यहां भारत में नहीं देखा जा सकता है। क्यों कि ये सूर्य ग्रहण भारत को छोड़कर अन्य देश अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको और उत्तरी अमेरिका के अन्य हिस्सों में दिखेगा। वहीं ग्रहण के दौरान ऐसा भी होगा जहां कुछ समय के कुछ हिस्सों में ‘रात’ हो जाएगी।
सूर्य ग्रहण को लेकर नासा की चेतावनी
Surya Grahan: बहुत से लोग सूर्य ग्रहण की अनूठी घटना को अपने स्मार्टफोन्स और कैमरों में कैद करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी जारी की है। नासा का कहना है कि अगर आप सूर्य ग्रहण की तस्वीरें फोन या कैमरे से लेते हैं तो उनके इमेज सेंसर को नुकसान पहुंच सकता है। नासा का कहना है कि जो लोग इस घटना को शूट करना चाहते हैं, वो फिल्टर्स के साथ अपने स्मार्टफोन्स और कैमरों का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप फोन के लेंस के ऊपर ग्रहण के लिए खासतौर पर बनाए गए ग्लास का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि सेंसर को नुकसान न पहुंचे।
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp