छत्तीसगढ़

13 को छत्तीसगढ़ महाबंद, सर्व पिछड़ा वर्ग एसटी एससी एवं अल्पसंख्यक समाज ने किया समर्थन

कोंडागांव । दिनांक 4/11/ 2019 को ग्राम देवी शीतला माता मंदिर प्रांगण कोंडागांव में सर्व पिछड़ा वर्ग, एसटी, एससी एवं अल्पसंख्यक समाज के जिला प्रमुखों के उपस्थिति में पिछड़ा  वर्ग के 27% आरक्षण को यथावत रखे जाने के संबंध में दिनांक 13/11/ 2019 को छत्तीसगढ़ बंद किए जाने के समर्थन में कार्ययोजना तैयार करने हेतु बैठक आहूत की गई।

उक्त बैठक में बंद को सफल बनाने हेतु संयुक्त मोर्चा का गठन निम्नानुसार किया गया। सर्वश्री संरक्षक- सीआर कोर्राम, धँसराज टंडन, दिलीप दीवान, अध्यक्ष – जे पी यादव, सचिव- तिलक राम पांडे, उपाध्यक्ष- मणि शंकर देवांगन, बिरस प्रसाद साहू, आईसी निषाद, रितेश पटेल, पंचूराम सागर, बनेऊ राम नाग, गोकुल दास मानिकपुरी, लच्छुराम सिलवट, सोना धर विश्वकर्मा, के एन वर्मा, झुमुक दीवान, संयोजक – डी एस साहू, प्रचार सचिव एवं मीडिया प्रभारी – पवन कुमार साहू, कार्यकारिणी सदस्य- प्रेम सिंह नाग- गांडा समाज, हरिश्चंद्र डहरे- सतनामी समाज, हरि शंकर देवांगन -कोष्टा समाज, श्यामसुंदर मेश्राम- बौद्ध समाज, दिनेश सेन- नाई समाज, सोमारू राम साहू- साहू समाज, राजेश मानिकपुरी- पनिका समाज, कार्तिक निर्मलकर- धोबी समाज, इदरीश खान -मुस्लिम समाज, बंसी यादव- यादव समाज, रेनू राम महावीर- कलार समाज, भागवत पांडे- कलार समाज, भरत देवांगन – कोष्टा समाज, कृष्णा पटेल- मरार समाज, सनत यादव -यादव समाज, संतोष सावरकर -बौद्ध समाज, दयाशंकर दीवान -कलार समाज, रवि सेठिया- कलार समाज, भरत जैन- कलार समाज, नरेंद्र पटेल -मरार समाज, तुलाराम -पनिका समाज, कमल साहू- साहू समाज का गठन सर्वसम्मति से किया गया ।

बैठक में सभी समाज प्रमुखों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में दिनांक 13/11/ 2019 को पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन करते हुए शासन द्वारा घोषित पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण को शीघ्र ही लागू करने की पुरजोर मांग किया। बैठक में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीलकंठ शार्दुल, उपाध्यक्ष डीपी विश्वकर्मा एवं महामंत्री श्री बसंत साहू ने आह्वान किया कि समाज के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग दिनांक 13 /11/2019 को सांकेतिक अवकाश लेकर इस बंद का समर्थन करें। कार्यक्रम का संचालन संयोजक- डी एस साहू ने किया।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button