PM Modi CG Tour : पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, “विजय संकल्प शंखनाद महारैली” को करेंगे संबोधित
रायपुर : PM Modi CG Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी बस्तर के छोटे आमाबाल में आयोजित “विजय संकल्प शंखनाद महारैली” को संबोधित करेंगे और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय, गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत प्रदेश के कई दिग्गज मंत्री और नेता उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें : सूर्य गोचर से बदलेगी इन तीन राशिवालों की किस्मत, हर कार्य में सफलता के साथ होगी धनवर्षा
जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम
PM Modi CG Tour : मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर 1 बजे से “विजय संकल्प शंखनाद महारैली” की शुरुआत होगी और पीएम मोदी इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यहां पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय, गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत प्रदेश के कई दिग्गज मंत्री और नेता उपस्थित रहेंगे।
बढ़ाई गई सुरक्षा
PM Modi CG Tour : ग्राम छोटे आमाबाल बस्तर में आयोजित होने वाली विजय संकल्प शंखनाद महारैली में पीएम मोदी के दौरे से पहले कल वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का जायज़ा लिया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी के बस्तर प्रवास को देखते हुए सभा स्थल व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभास्थल के पांच किमी की परिधि में सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के नाते वहां संदिग्धों की धरपकड़ भी की जा रही है। आइजीपी सुंदरराज पी., एसपी शलभ सिन्हा ने गांव पहुंचकर सुरक्षा की समीक्षा की।
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp