Uncategorized
MP Crime News: दो कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
खरगोन: MP Crime News मध्यप्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों बेटे ने ईट और पत्थर से सिर पर हमला किया। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल हो गया है।
MP Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना कसरावद थाना क्षेत्र के बालसमुद की है। बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर घर में विवाद हुआ था। जिसके बाद बाद दोनों बेटे ने ईट और पत्थर से अपने पिता के सिर पर हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद दोनों कलयुगी बेटे फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और आसपास के लोागों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दोनों आरोपी बेटे की तलाश कर रही है।