Uncategorized

Gudhiyari Fire Latest News: ‘गुढ़ियारी में आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई’.. इस नेता ने किया सनसनीखेज दावा, वजह भी बताई..

रायपुर: गुढ़ियारी में लगी आग के मामले में अब सियासी तपिश महसूस की जाने लगी हैं। (Gudhiyari me kaise lagi aag) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस पूरे अग्निकांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सनसनीखेज दावा किया हैं। दीपक बैज ने कि गुढ़ियारी स्थित सीएसपीडीसीएल के ट्रांसफर गोदाम में लगी आग लगवाई गई हैं।

दीपक बैज का दावा हैं कि यह मुख्यमंत्री का विभाग है, मुख्यमंत्री के विभाग में बड़ा घोटाला हुआ है। इसी को दबाने के लिए यह आगजनी की गई है। सारे अफसर, मंत्री, नेता उसे दबाने में लगे हैं।

गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पीछे स्थित सीएसपीडीसीएल के ट्रांसफार्मर गोदाम में कल भीषण आगजनी की घटना सामने आई थी। करीब 10 घंटे तक यह आग धधकती रहे जिसकी चपेट में आये सैकड़ो बिजली के ट्रांसफार्मर जलकर ख़ाक हो गये। इस आगजनी के बाद रायपुर प्रशासन और पुलिस में भी हड़कंप मच गया था। (Gudhiyari me kaise lagi aag) कलेक्टर खुद मौके पर पहुंचकर राहत अमले को निर्देश दे रहे थे। यह आग इतनी भीषण थी की रायपुर समेत 20-30 किलोमीटर दूर से भी इसके धुंए आसमान में नजर आ रहे थे। हालांकि दर्जनों दमकल वाहनों और राहत टीम की कड़ी मशक्कत के बाद रात तक इस आग पर काबू पा लिया गया। सबसे राहत की बात रही कि इस आगजनी की चपेट में कोई नहीं आया लेकिन संपत्ति को नुकसान जरूर पहुंचा। रात में ही सीएम विष्णुदेव साय भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने और घटना की जाँच की बात कही थी।

New Vande Bharat Express: रायपुर को एक और ‘वंदेभारत एक्सप्रेस’!.. जानिए क्या हो सकता हैं नया रुट, रेलवे ने इस लिस्ट में किया शामिल..

Gudhuiyari Fire Latest News

सीएम के इसी निर्देश के बाद इस घटना के 24 घंटे बीतने से पहले ही प्रशासन ने आसपास के पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा वितरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। जानकारी के मुताबिक़ इस आगजनी से करीब 40 परिवार प्रभावित हुए हैं जिनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा हैं। (Gudhiyari me lagi bhayankar aag) इन सभी 40 परिवारों को 9 हजार रुपये प्रति परिवार के हिसाब से सहायता राशि दी गई हैं। इस तरह प्रशासन ने 3 लाख 60 हजार रूपए की सहायता राशि परिवारों को वितरित किया हैं।

Gudhiyari fire raipur,
Gudhiyari fire today,
Gudhiyari fire video,
Gudhiyari fire date,

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button