खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

केंद्रीय कार्यालय में भाजपा की लोकसभा कोर कमेटी एवं चुनाव प्रबंधन समिति की हुई

केंद्रीय कार्यालय में भाजपा की लोकसभा कोर कमेटी एवं चुनाव प्रबंधन समिति की हुई

दुर्ग। लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय में भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन की प्रमुख उपस्थिति में दुर्ग लोकसभा की कोर कमेटी एवं केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई बैठक में लोकसभा प्रत्याशी एवं सांसद विजय बघेल लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति प्रदेश प्रभारी शिवरतन शर्मा , लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू, सह प्रभारी राजीव अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल, लोकसभा संयोजक अवधेश चंदेल ,सहसंयोजक प्रितपाल बेल चंदन, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव ,ईश्वर साहू, दीपेश साहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पांडेय, रमशिला साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश जोशी, महेश वर्मा उपस्थित रहे आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेताओं द्वारा जीत को लेकर आवश्यक मूल मंत्र दिया गया प्रदेश के द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को संपादन को लेकर समय अवधि तय की गई।


इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी और बिहार कैबिनेट के मंत्री नितिन नबीन ने उपस्थित लोकसभा चुनाव कोर कमेटी एवं चुनाव प्रबंधन समिति के उपस्थित
सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्ग लोकसभा का चुनाव तीसरे चरण पर है और हमारे कार्यकर्ताओं के पास पर्याप्त समय है लेकिन हम आप सभी एक ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता जो सतत कार्य करते रहती है और संगठन की गतिविधियों को अंजाम देती है लोकसभा प्रत्याशी के साथ जब भी दौरा प्रवास का कार्यक्रम हो तो उसे विधानसभा क्षेत्र के ही कार्यकर्ता रहेंगे जहां पर प्रत्याशी का दौरा होगा प्रदेश के द्वारा जो कार्यक्रम तय किए गए हैं उन्हें निश्चित तौर पर आप सभी को संपादित करना है जैसे बुथ विजय संकल्प अभियान, शक्ति केंद्र टोली प्रवास, लाभार्थी से चाय पर चर्चा, सहित विभिन्न कार्यक्रम है यह सभी कार्य आप अगर संपादित करते हैं तो पार्टी की जीत और ऐतिहासिक होगी। भाजपा चुनाव प्रदेश प्रबंधन प्रभारी शिवरतन शर्मा ने कहा हम सभी कतई ही ना समझे हम जीत रहे हैं जीत को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश संगठन के द्वारा टेक केयर विभिन्न कार्य को हमें संपादित करना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों से पूरे देश में एक सकारात्मक माहौल है पर हमें बुथ स्तर तक बहुत मेहनत और करना है ताकि एक ऐतिहासिक परिणाम हमें प्राप्त हो सके । दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि उपस्थित वरिष्ठ नेताओं के द्वारा विभिन्न विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई यह सारे कार्य हम करते हैं और बेहतर ढंग से संपादित करते हैं एक ऐतिहासिक परिणाम चुनाव के परिणाम के दिन हमारे समक्ष होगा वरिष्ठ नेताओं के द्वारा जो मार्गदर्शन दिया जाता है वह उनका एक व्यक्तिगत अनुभव होता है जो वह इस दौर से गुजर चुके हैं आज प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं को विजय बघेल समझकर चुनाव लड़े और पार्टी की जीत सुनिश्चित करें। आयोजित बैठक का संचालन लोकसभा प्रभारी अवधेश चंदेल ने किया। आयोजित बैठक में लोकसभा कोर कमेटी के सदस्य एवं चुनाव प्रबंधन समिति के विभिन्न समितियां के संयोजक संयोजक एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button