IBC24 Shakti Samman 2024: दृष्टि जैन को इंटीरियर डिजाइनर के रूप में देश में मिली नई पहचान, शिल्पा शेट्टी ने ‘शक्ति सम्मान’ से किया सम्मानित
IBC24 Shakti Samman 2024: रायपुर। IBC24 ने सामाजिक सरोकार को हमेशा से प्रमुखता दी है। इसी कड़ी में IBC24 द्वारा राजधानी रायपुर में आज 5 अप्रैल को शक्ति सम्मान का आयोजन किया रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में शिल्पा शेट्टी अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रही हैं। बता दें कि गृहणी एवं समाजसेविका अंजू शुक्ला को IBC24 की तरफ से ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
IBC24 Shakti Samman 2024: IBC24 के कार्यक्रम ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित की गई इंटीरियर डिजाइनर दृष्टि जैन, जो कि रायपुर की रहने वाली हैं। इन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में ऊंचा मुकाम पाया है। छत्तीसगढ़ के टॉप इंटीरियर डिजाइनर्स में से एक हैं। ब्लूडोर इंटीरियर्स के नाम से कंपनी की शुरुआत की। आज पूरे भारत में ब्लूडोर इंटीरियर्स सक्रिय है। इन्होंने 6 सालों से ब्रांड स्थापित किया है। इनका रेसिडेंशियल, कमर्शियल, हॉस्पिटैलिटी और इंडस्ट्रीयल सेक्टर में काम चालू है।