Uncategorized

CG Liquor Scam: शराब घोटाले में गिरफ्तार महापौर के भाई अनवर ढेबर को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने इतने दिनों के लिए भेजा रिमांड पर

रायपुरः CG Liquor Scam छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कार्रवाई तेज कर दी है। EOW ने महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रिमांड पर अनवर ढेबर को एसीबी और ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान ईओडब्ल्यू ने 17 अप्रैल तक रिमांड की मांग की। कोर्ट ने दलीले सुनने के बाद उन्हें 8 अप्रैल तक रिमांड पर एसीबी और ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है।

Read More :  Bastar lok sabha election 2024: लखमा ने सफीरा साहू को कहा ‘पापी महापौर’, मेयर ने कांग्रेस प्रत्याशी को बताया ‘अनपढ़’ 

CG Liquor Scam बता दें कि शराब घोटाले में ED ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें अनवर ढेबर के अलावा AP त्रिपाठी, अरविंद सिंह, नीतेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन शामिल थे। सभी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। कारोबारी ढेबर ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत ली थी। अब EOW ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : Suryakumar Yadav Health Update : मुंबई इंडियंस को मिली ‘संजीवनी’..! फिट होकर मैदान में लौटे सूर्यकुमार यादव, अभ्यास के दौरान लगाए गगनचुंबी छक्के.. 

पूर्व मंत्री लखमा सहित इन लोगों पर भी मामला दर्ज

इसी साल 17 जनवरी को ED ने EOW में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें पूर्व मंत्री कवासी लखमा, रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर समेत 71 लोगों पर आरोपी बनाया गया था। इसमें कई बड़े जिलों में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी, उपायुक्त समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हैं, जिनका नाम FIR में है।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button