खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तीन दिवसीय मेडीटेशन धम्मा संस्कार व पर्सनालिटी डेवलपमेंट शिविर का किया गया आयोजन

तीन दिवसीय मेडीटेशन धम्मा संस्कार व पर्सनालिटी डेवलपमेंट शिविर का किया गया आयोजन

भिलाई। महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई छत्तीसगढ़ एवं मथायोम वटमाई क्रोगंथोग बैंकाक थाईलैंड के सहयोग  तीन दिवसीय शिविर का आयोजन डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर-6 भिलाई में हुआ। शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर -6 भिलाई कि अध्यक्षा आयु.सविता मेश्राम जी व दंत चिकित्सक डॉ.भूषण भोईर जी के द्वारा हुआ। शिविर में शामिल सभी बच्चों का दंत परीक्षण किया गया। आयुष्मति सविता मेश्राम ने शिविरार्थियों को ऊर्जावान भाषण से बच्चों को प्रेरित किया। महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी के अध्यक्ष आशीष चौहान ने तीन दिवसीय शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें आगामी समय में भारत व थाईलैंड के संस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

जिसमें हर रविवार को बच्चों के लिए धम्म शाला का आयोजन भिलाई में किया जा रहा है, बच्चों व युवाओं कि प्रतिभा को निखारने के लिए गीत संगीत, डांस पेंटिंग, एक्टींग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कैरियर गाइडेंस व स्वरोजगार प्रशिक्षण भी दिया जायेगा एवं छत्तीसगढ़ स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। शिविर में प्रशिक्षक भंते अमोल जी थाईलैंड द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पंचशील का अर्थ व महत्व, दैनिक जीवन में भोजन पानी पर्यावरण व साफ सफाई का महत्व बताया गया। सीटिंग मेडीटेशन,स्टेंडिंग मेडीटेशन, वाकिंग मेडीटेशन के साथ- साथ महिलाओं व पुरुषों को विहार में कैसे बैठना है तथा पंचांग प्रणाम कैसे किया जाता है बच्चों को सिखाया गया। कैरियर गाइडेंस, पर्सनालिटी डेवलपमेंट तथा भगवान गौतम बुद्ध एवं डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन चरित्र के बारे में बताया गया। साथ ही मोरल एजुकेशन, व किन कारणों से मनुष्य कि हानि होती है उसके दस कारण बतायें गये, कैसे अपने से बड़ों का वंदन करना है सिखाया गया। पुलकित चौहान ने ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए ब्रेन एक्सरसाइज बताया तथा निगेटिव व पाजेटिव सोच हमारी कैसी बनती है, क्यों होती है निगेटिव सोच इस पर प्रजेंटेशन दिया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि संतोष श्यामकुंवर जी (फूड आफीसर बालोद) ने बच्चों को पी एस सी एवं यूपीएससी की तैयारी कैसे करें व अपने लक्ष्य पर कैसे पहुंचे इस पर अपने विचार व्यक्त किये। विशेष अतिथि सुरेन्द्र वैद्य जी ब्रांच मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक ने धम्म संस्कार पर अपने विचार व्यक्त किए व बच्चों को बैंकिंग व व्यवसाय के क्षेत्र में कैरियर कैसे बनायें इस विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button