छत्तीसगढ़

हार्वेस्टर से कटाई कर कोदो को किया सील, पंचायत भवन में रखा, जांच के लिए रायपुर भेजे फसल के नमूने

   

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़वग्राम गंगरिया खम्हरिया- के खेतों में विषैला कोदो चरने से 6 गायों की मौत हो चुकी है। रविवार को एक और बीमार गाय की मौत हो गई। घटना के बाद रविवार को 3 एकड़ खेत में लगे विषाक्त कोदो फसल की हार्वेस्टर से कटाई कराई गई। फसल को सील कर पंचायत भवन में रखवा दिया है।

फसल के नमूने लेकर जांच के लिए रायपुर भेजी गई। इधर, रविवार को राज्य स्तर से जांच के लिए 10 सदस्यीय टीम आई थी। टीम ने यहां कोदो फसल के नमूने लिए। ग्रामीणों से चर्चा कर पूरी घटना से अवगत हुए। साथ ही बीमार मवेशियों की जानकारी हासिल की। गांव पहुंचे कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, जिपं सीईओ कुंदन कुमार, एसडीएम विपुल गुप्ता और पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. एनपी मिश्रा ने ग्रामीणों की बैठक ली। पूरे घटनाक्रम से अवगत हुए।

उप- संचालक एनपी मिश्रा बताते हैं कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम अब भी गांव में तैनात है। बीमार गायों का इलाज कर रहे हैं। करीब 300 गायों में सामान्य रूप से बीमारी के लक्षण मिले हैं। वहीं 60 गंभीर रूप से बीमार है। उन्होंने बताया कि मृत गायों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विषाक्त चारा और पानी पीने की वजह सामने आई है। उजड़ते गांव, जहरीले होते अनाज, फसल व पौधे, बंजर होती खेती काे बचाने के लिए गाय के गोबर व गौमूत्र से बनने वाले जैविक खादों के उपयोग की मांग उठ रही है। इसे लेकर सोमवार को गौ ग्राम स्वावलंबन अभियान ने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही 5 विभिन्न मांगें रखी। अभियान से जुड़े सदस्यों ने मांग की है कि शासन गाय के गोबर व गौमूत्र और उससे निर्मित खादाें को उचित मूल्य देकर सहकारी समितियों के जरिए खरीदने की व्यवस्था करें। इसी तरह गोबर व गौमूत्र से खाद बनाने के लिए उद्योगों को प्रोत्साहित करें। किसानों को भी प्रशिक्षण दें। रसायनिक खादों में जो सब्सिडी दी जाती है, उसे कम करके जैविक खाद के लिए सब्सिडी दी जाए। गौ-पालन को प्रोत्साहित करने घर-घर कोठा निर्माण के लिए अनुदान की व्यवस्था करने मांग की गई।

कवर्धा.गौ ग्राम स्वावलंबन अभियान के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button