Uncategorized

बिहार से आ रही थी बस, पुलिस ने रोककर ली तलाशी तो उड़ गए होश, मिले ये सामान, तीन गिरफ्तार

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में एक बस से बृहस्पतिवार को कुल 1.09 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गयी और इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पुलिस को एक बस में कुछ लोगों के साथ भारी रकम ले जाने की सूचना मिली थी। यह बस बिहार के गया से कोलकाता जा रही थी।

Read More : GT vs PBKS Highlights: छत्तीसगढ़ के लाल ने किया कमाल, पंजाब के लिए खेली धुआंधार पारी, गुजरात के हाथों से छीन ली जीत, जानें मैच का आंखों देखा हाल 

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘पुलिस टीम ने बगोदर थाना क्षेत्र के औरा गांव के पास बस को रोका। वाहन जांच के दौरान दो लोगों के पास से 67 लाख रुपये और एक अन्य व्यक्ति के पास से 42.5 लाख रुपये नकद जब्त किये गये। तीनों व्यक्तियों के पास से कुल मिलाकर 1.09 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। गया के रहने वाले तीनों को हिरासत में लिया गया है और नकदी जब्ती के संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है। ’’ उन्होंने कहा कि आयकर विभाग को जब्ती के बारे में सूचित कर दिया गया है।

Read More : SarkarOnIBC24: चरणदास महंत के बयान पर सियासी ‘तूफान’, ‘लाठी’ लड़ाई..RSS पर आई, 8 मार्च को पीमएम मोदी कर सकते हैं पलटवार 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button