दिल्ली

भयानक गर्मी के बीच अगले 2 दिन इन राज्यों में भारी बारिश की भविष्वाणी, तूफान और बिजली गिरने की चेतवानी

नई दिल्ली। अप्रैल महीने शुरू होने के साथ ही भयंकर गर्मी (IMD Heatwave Alert) ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। गर्मी ने अप्रैल महीने के पहले हफ्ते से ही अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है

मौसम विभाग (Weather Forecast) की मानें तो अप्रैल के महीने में महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा में काफी तेज लू चलने की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों से यहीं सलाह दी जाती है कि वो अपना खास तौर से ध्यान रखें और बाहर निकलते समय किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें।

अब राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी तेजी से गर्मी बढ़ती हुई दिख रही है। बीते दिनों यानी बुधवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान भारत के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की वजह से लोगों का जीना बेहाल हो सकता है।IMD की मानें तो झारखंड और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भीषण गर्मी देखी जा सकती है। वहीं, दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है।पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बहुत ही तेजी के साथ बदलता हुआ दिख रहा है। राजधानी दिल्ली में 5 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब में अगले पांच दिनों तक बारिश और लू की स्थिति की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के मुताबिक, “उत्तर-पूर्व भारत में 07 अप्रैल तक बारिश/तूफान की गतिविधि देखने को मिल सकती है। आईएमडी ने 9 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ हल्की बारिश को देखते हुए भविष्वाणी जारी कर दी है।

अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। 3 से 9 अप्रैल 2024 तक असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम वर्षा होगी।अरुणाचल प्रदेश में 3 से 7 अप्रैल तक छिटपुट भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही 6 अप्रैल 2024 को भारी वर्षा की संभावना है। 4 और 5 अप्रैल को असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश देखी जा सकती है।पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में 06 अप्रैल तक लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है।इसके अलावा 3 से 5 अप्रैल तक उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में लू चलने को लेकर चेतवानी जारी कर दी है। जबकि, 4 से 7 अप्रैल तक ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना, रायलसीमा में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button