#SarkarOnIBC24 : 24 घंटे में बदल गया बॉक्सर विजेंदर सिंह का मन, कल तक शेयर किए मोदी विरोधी पोस्ट, आज थाम लिया BJP का दामन

नई दिल्लीः Boxer Vijender Singh joined BJP चुनावी दंगल से पहले दलबदल का सिलसिला जारी है, जो किसी दल के लिए राहत तो किसी दल के लिए आफत बन रहा है। बुधवार का दिन खास तौर पर बीजेपी के लिए खुशी और झटका दोनों लेकर आया। एक लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। बीजपी की सदस्यता लेने के बाद विजेंदर ने कहा कि सभी को राम-राम, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व मे बीजेपी में शामिल हो रहा हूं, ये एक तरह से मेरी घर वापसी हो रही है।
Boxer Vijender Singh joined BJP : 2019 में विजेंदर सिंह ने साउथ दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी के रमेश विदुड़ी से वो चुनाव हार गए थे। इससे पहले चर्चा थी कि कांग्रेस विजेंदर को मथुरा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव लडा सकती है। बीजेपी की सदस्यता लेने से 24 घंटे पहले ही विजेंदर सिंह राहुल गांधी का एक पोस्ट X पर शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा था। पोस्ट में राहुल गांधी ने एक वीडियो के जरिए बीजेपी सरकार पर सवाल खड़ा किया था, कि युवाओं को नौकरी क्यो नहीं मिल रही, इसका समर्थन करते हुए विजेंदर ने पोस्ट शेयर किया था।
Read More : शनिदेव की कृपा से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, 6 अप्रैल के बाद होंगे मालामाल
जाहिर है विजेंद्र सिंह हरियाणा से हैं और जाट समुदाय से आते हैं.. जिसका हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और राजस्थान में बड़ी संख्या में राजनीतिक प्रभाव है। ऐसे में बीजेपी विजेंद्र के जरिए जाट समाज को साध सकती है। बुधवार को बीजेपी के लिए हरियाणा से खुशी लेकर आई तो दूसरी ओर महाराष्ट्र बीजेपी को उस वक्त बड़ा झटका लगा। जब बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल टिकट नहीं मिलने के बाद शिवसेना(उद्धव गुट) में शामिल हो गए। पाटिल ने मंगलवार को ही राउत से मुलाकात की थी, जिसके बाद से महाराष्ट्र के सियासी गलियार में उनके अगले कदम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था।