शासकीय और निजी चिकित्सालयों समन्वय स्थापित कर सुचारू रूप से संचालन करें-सीएमएचओ डॉ. राज
कवर्धा, 03 अप्रैल 2024। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल राज की अध्यक्षता में कबीरधाम जिले के निजी चिकित्सालयों एवं आईएमए सदस्यों की बैठक का आयोजन आज कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभा कक्ष में किया गया। बैठक का प्रमुख उद्देश्य शासकीय व निजी चिकित्सालयों के मध्य समन्वय स्थापित कर सुचारू रूप से संचालन करना तथा निजी चिकित्सालय से सहयोग प्राप्त करने तथा उनके शिकायत व सुझाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल राज ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत नए पोर्टल में सोनोग्राफी की रिपोर्ट किए जाने व गर्भवास्था का चिकित्सकीय समापन (एमटीपी एक्ट) कर कल्याणी एप में आवेदन करने तथा नर्सिंग होम एक्ट के अंतर्गत समस्त चिकित्सालयों को एक्ट का पालन करने निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि सभी निजी चिकित्सालयों को आपसी सहयोग कर संक्रामक रोगों के रोकथाम व रेबीज टीकाकरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।