आयुक्त ने अधिकारियों के चंद्रशेखर स्कूल व आंगनबाड़ी का लिया जायजा

दुर्ग। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतगर्त आज सुबह नियमित निरीक्षण के दौरान आयुक्त प्रकाश सर्वे ने पंचशील नगर स्थित चंद्रशेखर स्कूल में अफसरों के साथ पहुँचकर चंद्रशेखर स्कूल का जायजा लिया।उन्होंने जायजा के दौरान असफरो से स्कूल में हो रहे निर्माण की जानकारी मांगी,अफसरों ने बताया कि चंद्रशेखर स्कूल का बचा हुआ कार्य पोर्च का स्लैब कास्टिंग,छात्रा और छात्रओ के लिए शौचालय,फ्रंट साइड का बचे हुए कार्यो को शीघ्र करवाने के लिए निर्देश दिए।
आयुक्त प्रकाश सर्वे ने शीतला नगर व रेलवे क्रासिंग के आगे बघेरा आंगनबाड़ी पहुँचकर नगर निगम के डीएमएफ मद से बचे हुए आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य को समय सीमा के आधार पर करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीएमएफ मद की राशि का अंतरण कराकर उन्हें सूचित करें।उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने बच्चों के लिए केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। आयुक्त प्रकाश सर्वे ने आंगनबाड़ी सहायिका को आँगनवाडी के बच्चों को दिए जाने वाले रेडी टू ईट पोषक आहार का नियमित रूप से वितरण की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उसके स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना है।निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,उपअभियंता स्वेता महलवार व ठेकेदार मौजूद रहे।