130 KM की रफ्तार से दौड़ती रही ट्रेन, छत पर हाइटेंशन तार के नीचे बगैर टेंशन सोता रहा युवक, दिल्ली से कानपुर पहुंचा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/04/train-rail-60xqBe-780x470.jpeg)
Humsafar Express VIDEO: कानपुर। ट्रेन में जगह नहीं थी, इसलिए छत पर चढ़ गया था, रास्ते में हवा लगी तो नींद आ गई, देखते ही देखते दिल्ली से कानपुर आ गया। यह बात उस युवक ने कही है जो कि कि हमसफर ट्रेन की छत पर सोते हुए दिल्ली से कानपुर पहुंचा था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती ट्रेन और उसके बाद उूपर से हाईटेंशन तार फिर भी युवक को डर नहीं लगा। ये बहुत ही हैरान करने वाली बात है। ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर एक शख्स ने ऐसा काम किया कि रेल अधिकारियों के होश ही उड़ गए। शख्स ट्रेन की छत पर चढ़ गया था, उसने करीब 400 किलोमीटर का सफर ऐसे ही पूरा किया। जब ट्रेन दिल्ली से कानपुर पहुंची तो लोगों ने देखा कि शख्स छत पर आराम से लेटा हुआ है, जिसके बाद उसे नीचे उतारा गया।
read more: खबरें जरा हटके..Instagramसे शुरु हुई अनोखी प्रेम कहानी | 80 का दूल्हा, 34 साल की दुल्हन…
दृश्य देख अधिकारी हैरान
Humsafar Express VIDEO आपको बता दें कि यह पूरा मामला कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रात एक बजे का है, जब दिल्ली से चलकर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी। इसी बीच रेल अधिकारियों को ट्रेन की छत पर एक युवक के लेटे होने की सूचना मिली, जिसपर रेलवे का पूरा अमला प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया।
सामने का दृश्य देख अधिकारी हैरान रह गए, क्योंकि, एक युवक ट्रेन की छत पर आराम से लेटा हुआ था। चूंकि, ट्रेन के ऊपर से 25000 वोल्ट की लाइन जाती है, ऐसे में यदि युवक खड़ा हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसलिए आनन-फानन बिजली की लाइन बंद कर उसे नीचे उतारा गया।
read more: ‘कांग्रेस नेता के इस बयान को नहीं सहेगी जनता’, नेता प्रतिपक्ष के विवादित बयान पर CM साय का पलटवार…