Uncategorized

रेल्वे जीएम सोइन पहुंचे दुर्ग रेल्वे स्टेशन,व्यवस्था का लिये जायजा

दुर्ग। बिलासपुर रेल्वे जोन के जीएम सुनील सोइन सोमवार को दुर्ग रेल्वे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होने रेल्वे स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आगामी कार्ययोजना के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। चर्चा उपरांत श्री सोइन ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है। जीएम सुनील सोइन के आगमन की खबर से स्थानीय रेल्वे प्रबंधन ने साफ-सफाई व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्था को पहले ही दुरुस्थ कर लिया था। जिससे रेल्वे स्टेशन परिसर सोमवार को चकाचक रहा। श्री सोइन ने इसके पहले कुम्हारी में ब्रिज मरम्मत में काम आने वाले औजारों का निरीक्षण किया। वहीं कुम्हारी सी-केबिन के बीच लेवल क्रासिंग नंबर 431 पर लिमिटेड हाइट सब वे का जायजा लिया। श्री सोइन भानुप्रतापपुर भी जाएगें। यहां वे नक्सलियों के गढ़ में बन रहे रेल लाईन का भी जायजा लेंगे।

Related Articles

Back to top button