Uncategorized

AAP MP Sanjay Singh Mother Reaction: मेरा बेटा निर्दोष, सच्चा और ईमानदार है… आप सांसद संजय सिंह को बेल मिलने पर मां ने कही ये बातें

AAP MP Sanjay Singh Mother Reaction: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दे दी है। आप सांसद संजय सिंह को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं में काफी जोश देखा गया। वहीं, सांसद की मां भी काफी खुश नजर आई। उन्होंने कहा की इसी दिन का इंतजार था। सुप्रीम कोर्ट को बहुत-बहुेत धन्यवाद… मेरे बेटे के आज रिहाई हो गई है। बहुत खुशी है।

Read more: Traffic Challan New Rules: ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सावधान…! अब तीन अलग-अलग धाराओं में कटेगा चालान 

महको पूरा विश्वाश था कि मेरा बेटा निर्दोष है। वो सच्चा और ईमानदार है। उसे लेकर ही नहीं जाना था। हालांकि बेल मिल गई है। ये ख़ुशी के आंसू हैं। जितना दुख तब हुआ था जब उसे ले गए थे, उतनी ही ख़ुशी आज हो रही है। उन्‍होंने कहा मुश्किल तो भगवान पर भी आई थी बस मुश्किल आए और टल जाए ये ही भगवान का आर्शीवाद है।

मेरा बेटा निर्दोष है। ये ख़ुशी के आंसू हैं। जितना दुख तब हुआ था जब उसे ले गए थे, उतनी ही ख़ुशी आज हो रही है।

वो सच्चा और ईमानदार है।

– ⁠AAP MP संजय सिंह जी की माता#SherBaharAaGaya pic.twitter.com/Q8e5nmvv5q

— AAP (@AamAadmiParty) April 2, 2024

Read more: ‘हमारे खून को सहेजकर रखना और पापा के आने के बाद उन्हें दिखाना…’ आत्महत्या से पहले बच्चों ने मां से की थी अनोखी मांग 

AAP MP Sanjay Singh Mother Reaction: बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और शराब घोटाले के आरोपी संजय सिंह को  सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता संजय सिंह को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान AAP नेता संजय सिंह को ज़मानत पर रिहा करने का निर्देश दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button