Uncategorized
Today Live News & Updates 1st April 2024: लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने की वार रूम प्रभारियों की नियुक्ति.. देखें किसे मिला किस जिले का प्रभार
Today Live News & Updates 1st April 2024: रायपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिलों में स्थापित वार रूम के लिए प्रभारियों की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी हैं। इस सूची के मुताबिक़ वरिष्ठ पार्षद श्रीकुमार मेनन को रायपुर लोकसभा, सुबोध हरित वाल को बिलासपुर और अमरजीत चावला को महासमुंद लोकसभा का प्रभारी बनाया गया हैं। देखें पूरी लिस्ट
Chhattisgarh Congress appointed war room in-charge for Lok Sabha elections