Arvind Kejariwal Latest News: “25 करोड़ लो और BJP में शामिल हो जाओ”.. इस नेता का सनसनीखेज दावा, मिला है ऑफर

नई दिल्ली: दिल्ली का सियासी दंगल थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। (Operation Lotus In New Delhi) सीएम केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा के खिलाफ लगातार सियासी बयान दे रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि भाजपा पर यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते केजरीवाल को झूठे मामले में जेल भेजने की साजिश रची गई हैं।
Arvind Kejariwal latest News
वही इस बीच आम आदमी पार्टी के एक और नेता जैस्मीन शाह ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए फिर से बड़ा आरोप लगाया हैं। शाह ने दावा किया हैं कि “दिल्ली में अभी भी ऑपरेशन लोटस लगातार चल रहा है। हमारे विधायक ऋतुराज झा ने बताया कि कल शाम कुछ लोग जो भाजपा के हैं वे उनसे एक कार्यक्रम में मिले और उन्हें ऑफर दिया कि 25 करोड़ लो और भाजपा में शामिल हो जाओ। उन्हें ये भी कहा गया कि अरविंद केजरीवाल को बिना किसी सबूत के हम जेल में डाल सकते हैं तो तूम क्या चीज हो।”
#WATCH दिल्ली: AAP नेता जैस्मीन शाह ने कहा, “दिल्ली में अभी भी ऑपरेशन लोटस लगातार चल रहा है…हमारे विधायक ऋतुराज झा ने बताया कि कल शाम कुछ लोग जो भाजपा के हैं वे उनसे एक कार्यक्रम में मिले और उन्हें ऑफर दिया कि 25 करोड़ लो और भाजपा में शामिल हो जाओ। उन्हें ये भी कहा गया कि… pic.twitter.com/bIYEir16hG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
गौरतलब हैं कि अरविन्द केजरीवाल ने अबतक सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया हैं। वे हिरासत में रहकर ही आदेश जारी कर रहे हैं। (Operation Lotus In New Delhi) उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी लगातार प्रेस कांफ्रेस करते हुए पार्टी की गतिविधियों की जानकारी लोगों को दे रही हैं। पार्टी ने चुनाव के बीचएक व्हाट्सप्प नंबर भी जारी किया हैं।