Uncategorized

Akash Das Nayak joined BJP : मशहूर फिल्मस्टार ने थामा भाजपा का दामन, 2014 में रखा था राजनीति में कदम

भुवनेश्वर: Akash Das Nayak joined BJP : लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ते जा रहा है। कांग्रेस और अन्य पार्टियों के कई दिग्गज नेता भाजपा का दामन थाम चुके है और ये सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार और बीजद के पूर्व विधायक आकाश दास नायक सत्तारूढ़ पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। आकाश दास नायक भुवनेश्वर में पार्टी मुख्यालय में ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।

बता दें कि, अभिनेता से राजनेता बने आकाश 2014 में बीजेडी के टिकट पर ओडिशा के जाजपुर जिले की कोरेई विधानसभा सीट से विधायक चुने गए। 2019 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। राज्य सरकार ने उन्हें ‘मो कॉलेज’ कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी थी।

यह भी पढ़ें : West Bengal Storm: कई कार्यक्रम रद्द कर अस्पताल पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, चक्रवात प्रभावित लोगों से की मुलाकात, घायलों को दिया दिलासा 

विधानसभा चुनाव लड़ सकते है आकाश

Akash Das Nayak joined BJP :  भाजपा में शामिल होने के बाद आकाश का विधानसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा ने अब तक ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। वहीं दूसरी तरफ आकाश दास नायक ने कहा कि, ‘ओडिशा का समग्र विकास कोरेई लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए आया है. मैं ओडिशा के लोगों की सेवा करने के लिए आज बीजेपी में शामिल हुआ. मैं यह साबित करूंगा कि मैं ओडिशा के लोगों के लिए क्या कर सकता हूं. लोगों का आशीर्वाद मदद करेगा, चुनाव जीतने के लिए।’

#WATCH | Odisha: Popular Odia filmstar and former BJD MLA Akash Das Nayak joined BJP in the presence of Odisha BJP state president Manmohan Samal, at the party headquarters in Bhubaneswar. (31.03) pic.twitter.com/uR5jsX86Oq

— ANI (@ANI) March 31, 2024

2014 से राजनीति में आए थे आकाश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आकाश दास नायक ने 2014 में बीजेडी के जरिए राज्य की राजनीति में कदम रखा था। इसके बाद पार्टी ने आकाश को कोरेई निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया। आकाश ने अपने करियर का पहला चुनाव जीता भी, लेकिन फिर भी 2019 में उनकी टिकट काटकर अशोक बाला को टिकट दे दिया गया और आकाश को ‘मो कॉलेज’ अभियान का अध्यक्ष बनाया गया था।

यह भी पढ़ें : Guwahati Airport: भारी बारिश के बीच भरभरा कर गिरी गुवाहाटी एयरपोर्ट की छत, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने 

पार्टी सुप्रीमों को लिखा पत्र

Akash Das Nayak joined BJP :  पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखे अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके त्याग, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत का मूल्य नहीं समझा, जिससे उन्हें बहुत ठेस पहुंची। इस्तीफा देने के एक दिन बाद आज वह औपचारिक तौर पर बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button