छत्तीसगढ़

सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने निर्देश एनीकट और चेकडेम के मरम्मत का कार्य मनरेगा के तहत होगी समय सीमा की बैठक संपन्न

सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने निर्देश
एनीकट और चेकडेम के मरम्मत का कार्य मनरेगा के तहत होगी
समय सीमा की बैठक संपन्न

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिला कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने विभिन्न निर्माण और विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान जिले में निर्मित कुछ सड़कें खराब हो गई है जिसके कारण आवागमन में आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने मरम्मत योग्य सड़कों का मरम्मत कार्य अब तक प्रारंभ नहीं होने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की और लोक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों को संबंधित मरम्मत योग्य सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले में निर्मित स्टाप डेम और चेकडेम के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने मरम्मत योग्य स्टाप डेम और चेकडेम की सूची प्रस्तुत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि स्टाप डेम और चेकडेम का मरम्मत का कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत किया जा सके। बैठक में उन्होने जिला खनिज न्यास संस्थान मद से स्वीकृत कार्यो के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने स्वीकृत कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने और निर्माणाधीन कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने कहा कि कल्याणकारी संस्थाओं को पुनः राशन दिया जायेगा। इस हेतु उन्होने राज्य शासन द्वारा जिले के सात कल्याणकारी संस्थाओं को जारी आबंटन के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि शहरी आवासहीन निर्धन व्यक्तियों के लिए स्थायी और अस्थायी व्यवस्था के अंतर्गत राजीव गांधी आश्रम योजना के तहत सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होने सर्वेक्षण कार्य में पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु कार्यादेश जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. भुरे ने लंबित राजस्व प्रकरणों यथा अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों की भी जानकारी प्राप्त की और अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने गोठान समिति गठन, शिक्षा मित्र योजना के तहत शिक्षकों का माह अक्टूबर का वेतन भुगतान, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित और स्वीकृत कार्य, मजदूरों की संख्या, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, धान फसल कटाई प्रयोग आदि के प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचके शर्मा, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button