बिजली वायर एवं सी.सी.टी.वी.राऊटर चोरी करने वाले पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही
बिजली वायर एवं सी.सी.टी.वी.राऊटर चोरी करने वाले पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही
चोरी किये गये सामान वायर बरामद
प्ररकण में दो आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार
आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपीगण – 01. विधि से संघर्षरत बालक
- राजा सारथी पिता संतोष सारथी उम्र 18 साल 03 माह साकिन बेलदार पारा कवर्धा 03. रवि सारथी पिता घुरवा सारथी उम्र 18 साल 18 दिन साकिन नवीन बाजार कवर्धा
प्रार्थी श्रवण कुमार अग्रवाल पिता श्री के. के. अग्रवाल निवासी रामनगर वार्ड नं 08 कवर्धा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.03.2024 को अयोध्याधाम कालोनी में निर्माणाधीन मकान से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिजली वायर एवं सी.सी.टी.वी.राऊटर किमती-13100/रू. चोरी कर लिया गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कवर्धा में तत्काल अपराध क्रमांक 239/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर जांच पतासाजी विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/काईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित कर आरोपी पतासाजी हेतु एक विशेष टीम गठित किया गया। टीम को प्राप्त सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं आसपास के लोगो से पूछताछ दौरान पता चला कि आरोपी राजा सारथी, रवि सारथी एवं अपचारी बालक द्वारा निर्माणाधीन मकान से चोरी करना पाया गया। जिसे विधिवत पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया है।
प्रकरण में आरोपीगण 01. राजा सारथी पिता संतोष सारथी उम्र 18 साल साकिन बेलदार
पारा कवर्धा 02. रवि सारथी पिता घुरवा सारथी उम्र 18 साल 18 दिन साकिन नवीन बाजार कवर्धा एवं अपचारी बालक के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया किया गया है। भविष्य में पूरे जिले में किसी भी प्रकार की चोरी या अन्य वारदात में शामिल होने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच कर आरोपियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
प्र०आर०- हिरेन्द्र प्रताप सिंह, आर० अनिल सेन, आर०-दिलहरण मरकाम, आर०-गणेश छेदावी