छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आधी रात को किराना दुकान में लगी आग, तीस लाख का समान खाक

भिलाई। कुम्हारी के पास स्थित परसदा में बीती रात्रि एक किनारा दुकान में भीषण आग लग गई। जिसके कारण दुकान का तीस लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी के परसदा के केशव साहू के किनारा दुकान में बीती रात्रि करीब साढे 12 बजे से डेढ बजे के आसपास जमकर आग लग गई जिसमें उसके किराना दुकान एवं दुकान में ही अटैच उसके घर का करीब 30 लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी तुरंत बीएसपी फायर ब्रिगेड को दी गई तो बीएसपी के फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया तब तक पूरा सामान जल चुका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग कैसे लगा शार्ट सर्किट से या किसी शरारतीतत्व ने लगाया है।