LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स को IPL 2024 में मिली पहली जीत, पंजाब को 21 रनों से दी पटखनी, मयंक ने पलटा मैच का पासा

लखनऊः लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) में पहली जीत हासिल की है। अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब 21 रन से हरा दिया है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। शिखर धवन 50 बॉल पर 70 और जॉनी बेयरस्टो 29 बॉल पर 42 रन बनाकर आउट हुए। 21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने डेब्यू मैच में 3 विकेट झटके, जबकि मोहसिन खान ने 2 विकेट लिए। मयंक ने इस मैच में 156 KMPH की स्पीड से बॉल डाली। जो सीजन की सबसे तेज गेंद रही।
धवन और बेयरस्टो के बीच 102 रन की साझेदारी
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है। धवन और बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी हुई। जॉनी बेयरस्टो 29 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। प्रभसिमरन ने 7 गेंद में 19 रन की पारी खेली। मयंक यादव ने जितेश शर्मा को आउट करके मैच में तीसरा विकेट झटका। मयंक ने तीन विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद मोहसिन खान ने शिखर धवन और सैम करन को लगातार गेंदों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान शिखर धवन 50 गेंद में 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लियाम लिविंगस्टोन 17 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। शंशाक सिंह ने 7 गेंद में 9 रन बनाए।
Read More : महिला खिलाड़ियों के कथित शारीरिक उत्पीड़न का मामला, AIFF सदस्य दीपक शर्मा गिरफ्तार
ऐसी रही लखनऊ की पारी
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की शुरुआत दमदार रही। हालांकि चौथे ओवर में केएल राहुल 9 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल 6 गेंद में 9 रन ही बना सके। मार्कस स्टायनिस ने 12 गेंद में 19 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 38 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 42 रन का योगदान दिया। आयुष 8 और रवि बिना खाता खोले आउट हुए। मोहसिन दो रन बनाकर रन आउट हुए। क्रुणाल पांड्या 22 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद लौटे।