छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रदेश के युवओं को बेरोजगारी भत्ता देने भाजयुमों ने किया प्रदर्शन छेर छेरा के दिन युवाओ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांगा अपना अधिकार

भिलाई। भाजयुमो ने प्रदेश के पारंपरिक पर्व छेर छेरा के अवसर पर नितेश मिश्रा प्रदेश संयोजक शासकीय योजना एवं स्वाध्याय मंडल के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की मांग के साथ-साथ कांग्रेस के किये वादे के अनुरूप 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ते देने की मांग की।

इस दौरान नितेश मिश्रा ने कहा कि युवाओ को रोजगार देने की बात कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस के शासन में सारी सरकारी नियुक्तियां रुकी हुई है। जो नियुक्तियां जारी हो रही वो भ्रष्टचार की भेंट चढ़ जा रही है। प्रदेश अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रमुख राहुल परिहार ने कहा कि जिस तरह छेर छेरा के अवसर पर बड़ो के द्वारा छोटो को उपहार देने की परंपरा रही है, उसी तरह छत्तीसगढ़ का युवा प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपने 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ते  की मांग करता है।
इस प्रदर्शन में प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजयुमो के विशाल शाही, रोहन सिंह प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी, कवेरपाल सिंह, लोकेश पांडेय,ऋषभ दुबे, जीवेश उपाध्याय, राजकुमार ठाकुर,अजय,दिनेश,विकास सिंह,टीकाराम साहू,अमन राजपूत,आकाश राजपूत,ओम प्रकाश चौधरी,जॉयस, अनमोल मिश्रा,प्रशांत ,नितेश साहू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button