Sabji Dukan ka Time Table: राजधानी में सब्जी विक्रेताओं के लिए लागू हुआ लॉकडाउन वाला नियम, अब सिर्फ इतनी देर तक ही खुलेंगी दुकानें, निर्देश जारी

पटना: Sabji Dukan ka Time Table: राजधानी में एक बार फिर सब्जी विक्रेताओं के लिए लॉकडाउन जैसा नियम लागू किया जा रहा है। जी हां सब्जी विक्रेताओं के लिए प्रशासन की ओर से नया टाइम टेबल तय किया गया है, जिसके तहत अब सब्जी दुकानें दो पालियों में सचालित किए जाएंगे। इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त की ओर से निर्देश भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौर में भी ऐसा ही निर्देश जारी किया गया था, जिसके तहत सब्जी दुकानें सिर्फ कुछ घंटों के लिए खोले जाते थे।
Sabji Dukan ka Time Table: प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार अब राजधानी में सब्जी दुकानें सुबह पांच से नौ बजे तथा शाम में सात से 10 बजे तक ही खुली रहेंगे। इस संबंध में अतिक्रमण उन्मूलन, यातायात प्रबंधन तथा सुरक्षित परिवहन से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक के दौरान फैसला लिया गया है। साथ ही सभी अधिकारियों को इस नियम को कड़ाई से पालन करवाने का भी निर्देश दे दिया गया है।
बैठक के दौरान आयुक्त ने वाहनों की गति सीमा फिर से निर्धारित करने के लिए प्रस्ताव भी तलब किया।नहीं बर्दाश्त की जाएगी अवैध पार्किंगआयुक्त ने कहा कि राजधानी के बड़े शो रूम, प्रतिष्ठानों के सामने सड़क पर वाहनों की पार्किंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में जिन प्रतिष्ठानों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होगी और वहां अवैध पार्किंग होगी तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp