छठ तालाब के चारों ओर स्वच्छता अभियान चलाया

भिलाई। दबंग स्वच्छता युवा मंडल, भिलाई नगर का अनवरत जारी 76 वां सप्ताह छठ महापर्व के शुभ अवसर पर सेक्टर 7 स्थित तालाब पर जारी रहा। जहां सर्वप्रथम स्वच्छता टीम व विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में चाय वितरित किया गया एवं लोगों से संदेश देकर निवेदन किया गया कि स्वच्छता का अवश्य ध्यान रखें एवं डिस्पोजल को डस्टबिन पर ही डालें। सुबह 4 बजे से जारी यह अभियान सुबह 7 बजे तक चलता रहा। तत्पश्चात तालाब के चारों ओर हमारे दबंग साथियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं तालाब को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी प्रदान की।
आज स्वच्छता अभियान में नारी शक्ति श्रीमती अंजू साहू, श्रीमती रूही साहू, युवा शक्ति देवेश साहू , तिलक राज यादव, नितेश मिश्रा, नितिन मिश्रा, हर्षदेव साहू, प्रेमचंद साहू, हीरालाल साहू, अनुराग, अभिषेक, अनिश, अजय कुमार, मनोज हिरवानी, रूपेंद्र वर्मा, ईश्वर साहू , पंकज यादव, संजय साहू, राजेंद्र साहू, बहोरन साहू, जनार्दन साहू, अश्वनी, दिनेश, छत्रपाल साहू आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।