Balrampur News : सीएमओ को निर्दलीय पार्षद ने दी जान से मारने की धमकी, जमकर की गाली-गलौच, जानें क्या है पूरा मामला

बलरामपुर : Balrampur News : बलरामपुर जिले का राजपुर नगर पंचायत एक बार फिर से विवादों के चलते चर्चा में आ गया है। नगर पंचायत के सीएमओ ने निर्दलीय पार्षद पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस की टीम ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
सीएमओ ने कही ये बात
Balrampur News : नगर पंचायत के सीएमओ रविंद्र लाल ने बताया कि, बीते दिनों नगर पंचायत क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन विधायक के द्वारा किया गया। इसके बाद निर्दलीय पार्षद विश्वास गुप्ता ने फोन करते हुए अपने वार्ड में फिर से निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने की बात कही जब सीएमओ ने मना कर दिया तो पार्षद के द्वारा अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में सीएमओ ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया है, जिस पर पुलिस की टीम ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद कर लिया है। वहीं पार्षद विश्वास गुप्ता का कहना है कि, वह नगर पंचायत के भ्रष्टाचार को लगातार उजागर करते रहते हैं इसलिए उन्हें फसाने की साजिश की जा रही है।