Uncategorized
बुध्द पूर्णिमा मे श्रीवाणी बिटिया के जन्मोत्सव पर शर्मा परिवार मे हुआ सुन्दर कांड का पाठ

बुद्ध पूर्णिमा के सुअवसर पर सुंदरकांड के सस्वर वाचन के साथ मनाया गया श्रीवाणी का जन्म दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे भजन श्रृंखला का कार्यक्रम भी देर तक चलता रहा । बच्चो ने उक्त कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता निभाई।सुंदरकांड का सस्वर पाठ करने वाले कीर्तन मंडली में श्रीमती सरोज शुक्ला,श्रीमती रश्मि शर्मा,श्रीमती मंदाकिनी मिश्रा,श्रीमती गोदावरी मिश्रा,श्रीमती किरण तिवारी श्रीमती कामिनी यादव आदि ने अपने समूह में सुंदरकांड पाठ करते हुए भजन और आरती के माध्यम से पूजन सम्पन्न किया।