Uncategorized

Mukhtar Ansari Death News : आज होगा मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम, बेटे ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ : Mukhtar Ansari Death News : उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक व बाहुबली नेता मुख्‍तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया। पेट में गैस व यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत के कारण पहले भी पूर्व सांसद को मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल जे जाया गया था।

यह भी पढ़ें : Kanker Lok Sabha Election 2024: “दारु के पैसे से चलती थी कांग्रेस, प्रदेश बन गया था ATM”.. सीएम साय का विपक्ष पर तीखा हमला

मुख्तार के बेटे ने जेल प्रशासन पर लगाया आरोप

Mukhtar Ansari Death News :  वहीं, मुख्तार अंसारी की मौत की खबर मिलने के बाद देर रात उनका परिवार बांदा अस्पताल पहुंचा। इस दौरान मुख्तार अंसारी के बेटे ने जेल प्रबंधन पर स्लो पॉइजन देने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, वो अपने पिता की मौत के पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जांच की मांग करेंगे। इसके साथ ही मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे की पेरोल के लिए भी कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के समय जरूर करें ये काम, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा 

आज होगा पोस्टमार्टम

Mukhtar Ansari Death News :  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आज सुबह 9 बजे परिवार की मौजूदगी में मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इतना ही नहीं मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। दूसरी तरफ मुख्तार अंसार की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button