खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को चुनाव प्रचार के दौरान मिल रहा अपार जनसमर्थन, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने किया जगह-जगह स्वागत

कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को चुनाव प्रचार के दौरान मिल रहा अपार जनसमर्थन, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने किया जगह-जगह स्वागत

आज दुर्ग लोकसभा के साजा एवं नवागढ़ विधान सभा का दौरा करते हुए कांग्रेश के लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने ग्राम मऊ, चंदुनू, मरका, खण्डसरा, रुआबाँधा जोन का दौरा किये जहाँ उनका जगह जगह स्वागत किया गया, क्षेत्र में पूर्व मंत्री द्वय रविन्द्र चौबे जगत गुरु रुद्र पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा उपस्थित हुए.
दौरे के दौरान सभी नेताओं ने विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम, जिला पंचायत, नगर पंचायत, वार्डों एवं कांग्रेस के सभी विंग के अध्यक्ष को एकजुट होकर दुर्ग लोकसभा का चुनाव जीतना है। हमें कांग्रेस के 5 गारंटी की जानकारी लोगोंं तक पहुँचाना है। पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश में बहुत सी महती योजनाओं को लागू किया, किंतु वर्तमान सरकार ने सारी योजनाएं बंद कर सामान्य जनता की मुश्किलें बढ़ा दी है।


बंशी पटेल, अध्यक्ष कांग्रेश कमेटी सनतधर दीवान शत्रुघन सिंह साहू सुरेंद्र तिवारी, अयोध्या चंद्राकर दत्त जैजपुरी गोस्वामी ईश्वरी साहू कैलाश सोनी ताराचंद भास्कर सन्नी साहू विजय बघेल शशिप्रभा गायकवाड़ सोशीला जोशी नेमा निषाद लुकेश वर्मा नंद साहू वाय के डिंडोरी टी आर जनार्दन छोटेलाल साहू दद्दू मार्कण्डे एवं सैकड़ों ग्रामीण ज़न उपस्थित थे..

शहर में बैठक का दौर चालू

इधर दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू को विजय बनाने हेतु दुर्ग शहर में हर वार्ड दौरा कार्यक्रम में आज शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा सभी वार्डो में बैठक ले रहे है
बैठक में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव क्षितिज चन्द्राकर, परमजीत सिंह भुई, ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, महिप भुवाल, राजकुमार साहू, सुशील भारद्वाज, अनूप वर्मा, सुमीत वोरा, संदीप वोरा, कन्या ढीमर, रत्ना नारमदेव, निकिता मिलिंद, दीपक जैन, हेमा साहू, आनंद ताम्रकार, चंद्रमोहन गभने, दीपक साहू, शंकर ठाकुर, अनूप चंदनिया, भास्कर कुंडले, प्रकाश जोशी, ज्ञानदास बंजारे, पोषण साहू, विकास यादव, बृजमोहन तिवारी, प्रेमलता साहू, विवेक मिश्रा, विनीश साहू, अशोक मेहरा, संदीप बक्शी, बिंदु राजपूत, जमुना साहू, संजू धनकर, शकुन ढीमर, निर्मला साहू, श्रद्धा सोनी, पार्वती शेंडे, उषा ठाकुर, भूपेंद्र सेन उपस्थित रहे।

भूपेश बघेल होंगे शामिल

दिनांक 30 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग आगमन हो रहा है वे राजीव भवन दुर्ग में कार्यकर्त्ता सम्मेलन में शामिल होंगे एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने हेतु सम्बोधित करेंगे..

Related Articles

Back to top button