20 लीटर महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरप्तार, जेल दाखिलथाना- पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा

20 लीटर महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरप्तार, जेल दाखिल*_
_*थाना- पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)
रिपोर्ट अजय शर्मा
मामले का विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारुल माथुर (भापुसे) के द्वारा समीक्षा बैठक में शराब कोचियों एवं नशे के अवैध कारोबारियों पर सख्ती से कार्यवाही करने आदेशित करने पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मधुलिका सिंह (रापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री निकोलस खलखो महोदय के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिरों के सक्रिय कर शराब तस्करों के ऊपर नजर रखी जा रही थी जिसके तारतम्य में आज दिनांक 18/06/20 को मुखबिर सूचना पर ग्राम नवापारा भेसो में आरोपि मालिकराम गोड पिता माधो गोड उम्र 25 साल साकिन सबरिया डेरा सेमरिया थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 20 लीटर कीमत 2000 रु एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर क्र. CG 11 AV 3973 कीमत 50000रु. एवं आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर जुडिसिबल रिमांड पर भेज गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक आर एल टोन्डे सउनि एचएन ताम्रकर आर. 614, 817 एवं थाना स्टाप का विशेष योगदान रहा ।