छत्तीसगढ़

महिलाओं को एनीमिया एवं बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने और जिले को स्वस्थ्य सुपोषित बनाने का क्रम जारी

महिलाओं को एनीमिया एवं बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने और जिले को स्वस्थ्य सुपोषित बनाने का क्रम जारी

मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में खून की कमी से पीड़ित 15 से 49 वर्ष के बीच की एनीमिक महिलाओं को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत निःशुल्क पौष्टिक आहार एवं कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में विगत दिनों जिले के तीन ग्राम पंचायतों के 56 आंगनबाड़ी केंद्रों की 318 एनीमिक महिलाओं को निःशुल्क पोषण आहार दिया जा रहा है। इनमें जनपद पंचायत मुंगेली की बाल विकास परियोजना मुंगेली दो के 21 आंगनबाड़ी केंद्रों की 100 महिलाएं, जनपद पंचायत पथरिया की बाल विकास परियोजना पथरिया के 25 आंगनबाड़ी केंद्रों की 118 महिलाएं तथा जनपद पंचायत लोरमी की बाल विकास परियोजना लोरमी एक के अंतर्गत 21 आंगनबाड़ी केंद्रों की 100 महिलाएं शामिल है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र कश्यप ने आज यहां बताया कि एनीमिक पीड़ित महिलाओं को पोषण आहार के रूप में सप्ताह के तीन दिन अण्डा और तीन दिन केला दिया जा रहा है। खून की कमी वाली महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड के साथ-साथ इनके वनज की निगरानी भी स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास के समन्वय से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जिले से एनीमिया पीड़ित महिलाओं को एनीमिया से मुक्त कराने के लिए तीन वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन एवं जिले के स्वैच्छिक अनुदान दाताओं के सराहनीय योगदान से महिलाएं स्वस्थ्य और सुपोषण की ओर अग्रसर है, जो स्वस्थ जच्चा एवं स्वस्थ बच्चा की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सराहनीय कदम है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button