MP Road Accident: होली पर खून से लाल हुई सड़क, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, परिवार में पसरा मातम

धारः MP Road Accident मध्यप्रदेश के धार जिले में होली के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों को मौके पर मौत हो गई। घटना के जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही टक्कर मारने वाले वाहन की पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला धामनोद थाने के नेशनल हाइवे का है।
MP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक बाइक पर सवार होकर की जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर एक अज्ञात वाहन उनके बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही धामनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ठोकर मारने वाले वाहन और चालक के संबंध में पूछताछ कर रही है।
Read More : Holi Ki Raat Ke Upay: होली की रात करें ये उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति, घर में होगी धन की बारिश
इधर, युवकों की मौत के बाद उनके परिवार में होली की खुशी मातम में बदल गई। हादसे की खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।