CG Weather Update: होली पर बादल ने भी चलाई पिचकारी, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में झमाझम बारिश, सुहाना हुआ मौसम
अंबिकापुर : CG Weather Update पूरे देश में आज रंगों का पर्व होली बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं अब छत्तीसगढ़ में आसमान से बारिश की रिमझिम फुहारे भी पड़नी शुरू हो गई। सरगुजा संभाग में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है। वहीं कई जगहों से ओलावृष्टि की भी खबर है।
CG Weather Update बता दें कि छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग में पहले ही होली के मौके पर बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग ने कहा था कि सूरजपुर, कोरिया, बिलासपुर मुंगेली और पेंड्रा में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एक हवा का विच्छेदन दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से लेकर उत्तरी आंतरिक कर्नाटक होते हुए विदर्भ तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। इसी कारण सरगुजा समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
कई शहरों में औसत से ज्यादा तापमान
राजधानी सहित प्रदेशभर में कई क्षेत्रों अधिकतम तापमान औसत से ज्यादा चल रहा है। सर्वाधिक अंतर राजनांदगांव में छह डिग्री औसत से अधिक है। वहीं, अंबिकापुर व पेंड्रा रोड में यह एक-एक डिग्री ज्यादा, जबकि जगदलपुर, दुर्ग और रायपुर में यह औसत के बराबर ही है।