छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद और विधायक निधि के करोड़ों के काम दुर्ग में है अटके पड़े

विधायक ने कलेक्टर के सामने जताई नाराजगी

कहा समय और जरूरत के अनुसार पूर्ण होने चाहिए कार्य

दुर्ग। वाय शेप ब्रिज में दोनों ओर प्रोटेक्टिव वॉल के ऊपर रेलिंग, जिला अस्पताल के जर्जर पानी टंकी का संधारण, आई बैंक की स्थापना, चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं सांसद विधायक निधि के अटके हुए कार्यों को लेकर विधायक वोरा ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि वाय शेप ब्रिज में आए दिन दुर्घटना हो रही है प्रोटेक्टिव वॉल की ऊंचाई कम होने से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है जिसके बचाव के लिए रेलिंग लगवाने के निर्देश दिए गए हैं पर अब तक पहल नहीं की गई है। जिला अस्पताल में साँई प्रसादालय के ऊपर स्थित पीएचई की जर्जर पानी टंकी भी दुर्घटनाजन्य हो चुकी है जिसके शीघ्र संधारण की आवश्यकता है। इसके अलावा भीषण गर्मी के दौरान लोगों की पेयजल व्यवस्था के लिए विधायक निधि से 20 स्थानों में बोरिंग के लिए राशि जारी की गई थी जिसका अभी तक क्रियान्वयन नहीं किया गया है। सांसद विधायक निधि के भी करोड़ों के कार्य अटके हुए हैं। जनहित के कार्यों में इस तरह का ढुलमुल रवैय्या नहीं चलेगा । समय और आवश्यकता के अनुरूप कार्य पूर्ण होने चाहिए वक्त निकल जाने के बाद कार्यों का औचित्य नहीं है।

Related Articles

Back to top button