Bride Groom Dies Before Suhagrat: सुहागरात से पहले इस वजह से दूल्हा-दुल्हन की हो गई मौत, शायद ऊपर वाले को भी मंजूर नहीं थी दोनों की जोड़ी

रांची: Bride Groom Dies Before Suhagrat प्रेमिका सबसे ज्यादा सुरक्षित अपने प्रेमी की बाहों में महसूस करती है, लेकिन अगर प्रेमी की बाहों में ही सांसें थम जाए तो इससे ज्यादा बदनसीबी कुछ और नहीं होगी। ऐसी ही एक घटना रांची-चाईबासा नेशनल हाइवे से सामने आई है, जहां दर्दनाक हादसे में प्रेमी-प्रेमिका की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों शादी करने ही जा रहे थे।
Bride Groom Dies Before Suhagrat मिली जानकारी के अनुसार रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग NH-75 रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार प्रेमी-प्रेमिका को अपनी चपेट में ले लिया है। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार नजदीकी अस्पताल में उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि इटीहासा पंचायत के डुई कसाई गांव के रहने वाले रमेश केराई और नरसिंह केराई बाइक से तांतनगर ओपी क्षेत्र के कुलाबुरू गांव गए थे। इसके बाद रमेश केराई अपनी प्रेमिका को लेकर चक्रधरपुर शादी करने जा रहे थे। बाइक नरसिंह केराई चला रहा था। जबकि उसकी रमेश केराई और प्रेमिका दोनों पीछे बैठे थे।
इस दौरान बाइक जौले ही खरसावां मोड़ पर पहुंची, तो सामने से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और प्रेमी रमेश और प्रेमिका की मौत हो गई। घटना की सूचना समाजसेवी सिकंदर जामुदा ने चाईबासा मुफस्सिल थाना और चक्रधरपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक चालक को सौंप दिया।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp