Uncategorized
Indore News : आचार संहिता में FST टीम की बड़ी कारवाई, फॉर्च्यूनर कार से जब्त किए 56 लाख रुपए
Indore News : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आचार संहिता में FST टीम की सबसे बड़ी कारवाई की है। फॉर्च्यूनर कार से FST टीम और राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने 56 लाख रूपए कैश जप्त किए है। बता दे कि गाड़ी डिक्की में दो कार्टून में राशि रखी हुई थी। टीम ने राशि को जप्त किया। पुलिस वाहन मालिक से पूछताछ में जुटी है।