छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक ने लिया निगम प्रशासन को आड़े हाथो मामला त्यौहारी सीजन में सड़कों पर अंधेरा का अरूण वोरा ने आयुक्त को शीघ्र व्यवस्था दुरुस्त करने दिए निर्देश:The MLA took a dig at the corporation administration The matter of darkness on the roads in the festive season Arun Vora instructed the commissioner to fix the system soon

दुर्ग। वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने नगर निगम प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि त्यौहार के सीजन में शहर की सड़को पर अंधेरा क्यो है? वोरा ने कहा कि बारिश के मौसम में सड़को पर प्रकाश व्यवस्था बेहतर होना चाहिए। पिछले दो महीनों से तीज त्यौहारों का सीजन है और अगले दो माह तक लगातार त्यौहार मनाए जाएंगे। इस अवधि में शहर की प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखना निगम का दायित्व है।

यह व्यवस्था तत्काल सुधारी जानी चाहिए। वोरा ने निगम आयुक्त से कहा कि पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पुख्ता होना चाहिए। शहर की मुख्य सड़को सहित किसी भी वार्ड के भीतर हिस्से में सड़को पर अंधेरा होने की शिकायत न हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होने आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा है कि  पूरे शहर में वार्ड पार्षदो से फीडबैक लेकर प्रकाश व्यवस्था सुधारने के लिए अभियान चलाया जाए।

वोरा ने बताया कि जीई रोड के चौड़ीकरण और सौदर्यीकरण योजना के तहत कार्य हो रहा है इस मार्ग पर अंधेरा है। लोक कला मार्ग पर भी हमेशा अंधेरा रहता है। इसके अलावा गौरवपथ सहित अन्य प्रमुख मार्गो पर भी स्ट्रीट लाइट अक्सर बंद रहने की शिकायत मिलती रहती है। इस तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल सुधार कार्य कराए जाएं। इस व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद आयुक्त करें।

Related Articles

Back to top button