Uncategorized

Congress Candidate 4th List : कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, इंदौर से अक्षय बम को टिकट

Congress Candidate 4th List  नईदिल्ली। कांग्रेस ने आज अपने लोकसभा के प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। चौथी लिस्ट में कांग्रेस में इस बार 46 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। जिसमें से एक प्रत्याशी छत्तीसगढ़ से भी घोषित किया गया है। बस्तर सीट से जहां की इस बार पहले ही चरण में चुनाव होना है, कांग्रेस ने कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है। इस प्रकार से कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की टिकट कट गई है।

वहीं कांग्रेस ने मध्य प्रदेश से भी 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। जिसमें सागर से गुड्डू राजा बुंदेला, रीवा से श्रीमती नीलम मिश्रा, शहडोल से फुंदेलाल सिंह मार्कों, जबलपुर से एडवोकेट दिनेश यादव, बालाघाट से सम्राट सारस्वत, होशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, उज्जैन से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम से कांतिलाल भूरिया, इंदौर से अक्षय बम का नाम शामिल किया गया है।

Congress Candidate 4th List

कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी

MP के 12 प्रत्याशियों का नाम शामिल
रीवा – नीलम मिश्रा
सागर- गुड्डु राजा बुंदेला
शहडोल- फूंदेलाल सिंह मरकाम
जबलपुर- दिनेश यादव
बालाघाट- सम्राट सरस्वार
होशंगाबाद- संजय शर्मा
भोपाल- अरुण श्रीवास्तव
राजगढ़- दिग्विजय सिंह
उज्जैन- महेश परमार
मंदसौर- दिलीप सिंह गुर्जर
रतलाम-ST- कांतिलाल भूरिया
इंदौर- अक्षय बम

Congress Candidate 4th List  यहां आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं, जिसमें 13 राज्यों के 46 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

read more:  Congress Candidate 4th List : कांग्रेस ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, बस्तर से कवासी लखमा को मिला टिकट 

read more: liquor shops closed on Holi: होली के दिन 25 मार्च को बंद रहेंगी देशी/विदेशी शराब और भांग की दुकानें, जारी किए आदेश…देखें 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button