शानदार कवि सम्मेलन में कवियों ने आनंद का रसधार बरसाया

रतनपुर — बालकृष्ण सेवा आश्रम मदनपुर के तत्वाधान में शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कार भारती के कवियों ने अपनी कविताओं से आनंद का रस बरसाया।
इसमें वरिष्ठ कवि काशीराम साहू, जनकराम साहू, डा. राजेन्द्र कुमार वर्मा, ब्रजेश श्रीवास्तव ,दिनेश पांडेय, शुकदेव कश्यप ,प्रमोद कश्पय व रविंद्र सोनी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को रसविभोर कर दिया। कवि सम्मेलन की शुरुआत पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन एवं सांध्य आरती से हुई। इसके बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित की गई। आश्रम के संरक्षक इंजीनियर रमेश साहू अध्यक्ष देवीप्रसाद साहू राजकुमार साहू, ईश्वर साहू ,जागेश्वर साहू ने आमंत्रित कवियों को सम्मानित किया।इस कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं साथ ही ग्रामीणों एवं रसिकजन श्रोताओं ने सभी रचनाकारों की खूब सराहना की और भविष्य में ऐसे ही आयोजन में पुन: पधारने का आग्रह किया। वरिष्ठ शिक्षक व कवि दिनेश पाण्डेय ने आयोजक को साधूवाद देते हुए कहा-ऐसे आयोजन से कविगण समाज को सही दिशा दिखाकर , बुराईयों को दूर करने में मदद कर सकते हैं। व्याख्याता जागेश्वर साहू ने अपने शानदार उद्बोधन में कवियों एवं बौद्धिक वर्ग से आह्वान किया कि वे समाज को रचनात्मक दिशा प्रदान करें। कन्याकुमारी के करीब इंजीनियर का काम करने वाले रमेश साहू ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि इंजी. रमेश साहू ने मदनपुर मेन रोड में बालकृष्ण सेवा समिति आश्रम को सराहनीय सहयोग किया ह।. समिति के अध्यक्ष देवीप्रसाद साहू ने कहा कि वे निष्काम भाव से सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। वे चाहते हैं कि गांव के बच्चे पढ़ने के लिए बाहर न जाएं बल्कि उन्हें तमाम शैक्षणिक सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध हो। सफल संचालन दिनेश पांडेय ने एवं आभार राजकुमार साहू ने व्यक्त किया. आश्रम की ओर से सभी कवियों एवं श्रोताओं को भोजन कराया गया.