भोंगापाल खेल महोत्सव में कबड्डी, वाॅलीबाल, तीरअदांजी मे लड़कियो ने दिखाई जौहर
कोण्डागांव । यह देखना सुखदः है कि पूर्व मे जिले के जिन स्थानो की पहचान एक अशांत क्षेत्र के रूप मे थी आज वहां जनजागरण की लहर देखने को मिल रही है। और इस लहर ने स्थानीय जन जीवन के सभी पहलुओ को एक साथ प्रभावित किया है। विकासखण्ड फरसगांव का ग्राम भोंगापाल की भी गिनती इन्हीं अशांत क्षेत्रो मे होती थी। जहां एक समय इस क्षेत्र में खौफ और डर के साया था। आज इसी वन ग्राम भोंगापाल में आयोजित खेल महोत्सव के सफल आयोजन से क्षेत्र मे विकास एंव बदलाव की बानगी देखने को मिल रही है। जिस प्रकार इस खेल महोत्सव में ग्रामीण युवक एंव युवतियों ने विभिन्न प्रकार के खेलो जैसे कबड्डी, वाॅलीबाल, तीरदांजी मे जिस उत्साह पूर्वक भाग ले रहे है वह वास्तव मे काबिले तारीफ है। इसके अलावा पूरे ग्राम में मेले मड़ई जैसा आयोजन दिखाई दे रहा है और तरह-तरह के खाने-पीने के स्टाॅल दैनिक जरुरतो के दुकान भी आयोजन स्थल में खुल गए है।
इस मौके पर दिनांक 06 जनवरी को पहुंचे जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम ने युवा खिलाड़ियो को उत्साह वर्धन किया। इस संबंध में उनका मानना था कि इस क्षेत्र मे प्रतिभाओ की कमी नही है। अगर इन प्रतिभाओ को सही तरीके से फोकस किया जाये तों यहां से भी राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी निकल सकते है। उन्हे बस एक बेहतर मंच उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। इस तथ्य को ध्यान मे रखकर सभी विकास खण्डो मे स्थानीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि भोंगापाल खेल महोत्सव की माॅनिटरिंग कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन की जा रही है। खेल प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, वाॅलीबाल, तीरदांजी, रस्साखींच, एंव 100 एंव 400 मीटर दौड़ स्पर्धाये तो होगी ही साथ ही पारम्परिक खेल भारा दौड़, मटका दौड़, चम्मच दौड़, बोरा दौड़ जैसी प्रतियोगिताओ को भी शामिल किया गया हैं। इसके तहत सभी स्पर्धाओ के तहत पुरस्कार की नगद राशि प्रदान की जायेगी।
खेल अधिकारी अशोक उसेण्डी ने इस संबध मे बताया की जिले मे पहली बार मुख्यालय के सुदूर अंचल मे खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है जहां सभी क्षेत्रो से आये खिलाड़ियो के ठहरने भोजन आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है और खेल के समापन दिवस पर सभी खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया जायेगा। इस क्रम मे जिला कलेक्टर की उपस्थिति के दौरान महिलाओ की वाॅलीबाल स्पर्धा का फाइनल मैच खेला गया जिसमे बड़ेराजपुर की टीम ने मांझीआठंगांव की टीम को हराया। इसके साथ ही महिला कबड्डी, सेमीफाइनल मे रांधना ने चिंगनार को और कोनगुड़ ने गोलावण्ड को हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। महिला कबड्डी का फाइनल मैच आज दिनांक 7 जनवरी को खेला जायेगा। उल्लेखनीय है कि खेल महोत्सव के साथ ही आयोजित एनएसएस कैंप के स्वंय सेवक छात्र-छात्राओं ने पूरे मैदान की सफाई की जिम्मेदारी ले रखी थी और सभी कैडेट के साथ सीईओ जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना ने भी खेल मैदान की सफाई किया।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9525598008