करंजी स्कूल मे वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया

कोंडागाँव । विगत दिनों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी मे राष्ट्रीय अखंडता के शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।तत्पश्चात संस्था की प्राचार्य भुपेश्वरी ठाकुर ने संस्था में अध्यनरत छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं उपस्थित ग्रामीण जनो को देश की अखंडता एवं एकता बनाये रखने की शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय एकता के सन्देश को जन-जन तक पहुँचाने के उदेश्य से एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई,रेड क्रॉस इकाई एवं अन्य स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी मे संस्था मे विभाजित सत्यम, शिवम् सुंदरम् एवं मधुरम् ग्रुप के छात्र-छात्राओं के मध्य वाद-विवाद, क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सुंदरम ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर प्राचार्य भुपेश्वरी ठाकुर ने इस दिवस पर अपनी बात रखते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल टुकड़ों मे बटे भारत के अलग अलग रियासतों को एकीकृत कर भारत की अखंडता को अक्षुण्य बनाने मे महत्व्पूर्ण योगदान दिया।संस्था के व्याख्याता लम्बोदर पाण्डेय ने सरदार पटेल के नेतृत्व मे हुए बारडोली आंदोलन एवं हैदराबाद रियासत के एकीकरण के सम्बन्ध मे प्रकाश डाला।