छत्तीसगढ़

छात्र अंतरराज्यीय जीवन दर्शन के तहत पूर्वोत्तर भारत से आए छात्र प्रतिनिधियों का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के परसदा स्थित निवास में स्वागत किया गया॥

छात्र अंतरराज्यीय जीवन दर्शन के तहत पूर्वोत्तर भारत से आए छात्र प्रतिनिधियों का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के परसदा स्थित निवास में स्वागत किया गया॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद के अतंर्गत 1966 से SEIL के तहत हर साल पूर्वोत्तर भारत से छात्रों का भारत दर्शन किया जाता है इस साल आजादी का अमृत महोत्सव व कार्यकर्ताओं AVBP के 75 साल पूरे होने के मौके पर 480 पूर्वोत्तर भारत के छात्र 16 समूह मे भारत का दर्शन कर रहे है॥
ग्रुप नंबर 09 मोजेरीबा समुह का आगमन आज बिलासपुर मे हुआ वहां AVBP के स्थानीय कार्यकर्ता द्वारा उनका डोल ताशा पुष्प वर्षा के साथ रेल्वे स्टेशन में स्वागत किया गया उसके पाश्चात्य सभी 30 छात्रों को 15 मेजबान परिवारों मे भेजा गया वहीं छात्र स्थानीय परिवारों के साथ तीन दिन रहेगे उसी कड़ी मे आज पू्र्व विधानसभा अध्यक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के निवास पर स्वागत किया गया तथा पूर्वोत्तर भारत के ऊपर चर्चा तथा माननीय विधायक द्वारा भारतीय संस्कृति, वसुधैव कुटुम्ब को लेकर मार्गदर्शन किया धरमलाल कौशिक द्वारा परिवार सहित आए हुए सभी छात्र वृंद को शाल पुष्प भेट कर अभिवादन किया॥
इस समुह का परिचय एवं SEIL के बारे में समुह संयोजक आकाश सातपुते जी ने जानकारी दी इस अवसर पर बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, पूर्व प्रफुल्ल शर्मा, ललित माखिजा, बृजेंद्र शुक्ला, राकेश तिवारी ,महेश साकेत, यज्ञ दत्त वर्मा, आयुष तिवारी सहित सभी प्रमुख ज़न उपस्थित रहे॥

Related Articles

Back to top button