फरहदा में राउत नाचा स्पर्धा, जय श्रीकृष्ण राउत महोत्सव दल लटुवा ने बाजी मारी

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ ग्राम फरहदा- (डिग्गी) में गांव के युवा कार्यकर्ता महेश यदु और रितेश लहरी के नेतृत्व में राउत नाचा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की। प्रतियोगिता में जय श्रीकृष्ण राउत महोत्सव दल लटुवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राउत महोत्सव दल सिनोधा द्वितीय एवं राउत महोत्सव दल पासीद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बजरंग अखाड़ा दल मटिया ने लाठी प्रदर्शन एवं खेल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं स्व. सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन के संयोजक टंकराम वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति विविध विशेषताओं से भरी है, जहां पर खान-पान, बोली, रहन-सहन, त्यौहार और धार्मिक परम्परा अदभुत है। यहां की छत्तीसगढ़ी लोक कलाओं में सुआ, करमा, ददरिया, जवांरा, भोजली, पंथीनृत्य, राउत नृत्य अपने आप में श्रेष्ठ है। हमारा लोक कला और त्योहार एकता और भाईचारा के सूत्र में बांधता है।
कार्यक्रम को अध्यक्ष पुहुप राम यादव एवं विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता एवं यादव समाज अध्यक्ष सुरेश यदु, डॉ. किशोर सिंह ठाकुर, सुरेश दांडेकर ने भी संबोधित किया। अतिथि के रूप में बोधिराम बंजारे, कैलाश यदु, विष्णु खंडेलवाल सरपंच झीपन थे। इस अवसर पर अर्जुन साहू, रवि वर्मा, भगवती साहू, अमित यदु, गोलामल यदु, तोरण ठाकुर, सेवक राम वर्मा, डागेश्वर वर्मा, दुलार वर्मा, तारण दास बंजारे, राम प्रसाद लहरी, राम लाल यादव, मधु वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। संचालन अंचल के कवि कौशल प्रसाद साहू एवं शिक्षक जीवन लाल वर्मा ने किया। सरपंच हरिशंकर वर्मा ने आभार व्यक्त किया।
सुहेला. फरहदा में आयोजित प्रतियोगिता में राउत नाचा का प्रदर्शन करते अहीर।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100