देश दुनिया

तीन बच्चों की मां फाइनेंस कर्मी के साथ फरार:पति को कमरे में किया था बंद, 75 हजार रुपए और गहने भी ले गई, 6 महीने से चल रहा था अफेयर

पूर्णिया में एक फाइनेंस कर्मी सूरज कुमार पासवान (24) महिला कस्टमर और तीन बच्चों की मां निक्की कुमारी (35) को उसके घर से बाइक पर भगा ले गया। इस दौरान निक्की ने अपने पति अजय साह को एक कमरे में लॉक कर दिया था। निक्की अपने साथ 75 हजार रुपए कैश और 60 हजार के सोने-चांदी गहने भी लेकर गई है। मामला गुरुवार शाम सहायक खजांची थाना क्षेत्र के शारदा नगर महबूब खान टोला का है।

Related Articles

Back to top button