खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन

रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग में शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। समारोह में अनिल कुमार को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। कामदेव साहू, उत्तम कुमार और शिवशंकर टंडन को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में महाप्रबंधक आरईडी प्रशान्त साहा, महाप्रबंधक आरईडी राजेश गर्ग, महाप्रबंधक आरईडी आर गोपालकृष्णन सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुरस्कार विजेताओं बधाई दी तथा उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन की सराहना की।

उन्होंने इसी प्रकार अथक परिश्रम करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने साथी कार्मिकों को भी प्रोत्साहित करने का आव्हान किया। पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।  कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ अधिकारी कार्मिक इस्पात अंचल-1 डॉ उपेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मठ कर्मचारियों को प्रेरित करना तथा उन्हें सम्मानित करना है।

Related Articles

Back to top button